
बेलागंज: गया-पटना सड़क मार्ग पर चाकन्द थाना क्षेत्र में सूमो एवं टेम्पो के सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की मौत सहित पांच लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने दोनों वाहनो को जब्त करते हुए मृतक के अन्तःपरिक्षण कर परिजनों को सौप दिया।
घटना के सम्बंध में थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद ने बताया कि बुधवार की देर रात बीआर02एम/8440 नम्बर की टेम्पो थाना क्षेत्र के कुवर विगहा से चाकन्द स्टेशन आ रही थी। उसी दौरान गया की ओर से आ रही बीआर2एच/6621 नम्बर की सूमो में सीधी टक्कर हो गयी। जिसमें मौके पर जहानाबाद जिला के वाणावर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी देवनन्दन यादव की मौत घटना स्थल पर हो गया। वही बेलागंज थाना के देवबिगहा निवासी मनोज यादव, पुष्पा देवी, रिसौद निवासी रीता देवी, कुवरबिगहा निवासी सोहन यादव एवं आनन्द यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जेपीएन अस्पताल गया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। वही मृतक को अन्तःपरिक्षण करा परिजनों को सौप दिया गया।
अजीत कुमार ,बेलागंज