वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया के जमने(यमुने) नदी के पास वाहन दुर्घटना में मौके पर ही माँ की मौत हो गई। पुत्र घायल है। प्रारंभिक सूचना मिली कि मृतका आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत थी। जिसकी पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है। जो आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के रूप में कार्यरत थीं। मृतका का ससुराल लोदीपुर बताया गया है। मायका रानीगंज है। जहां वह रहती थी। सोमवार को अपने पुत्र के साथ गया आने के क्रम में डंपर (ट्रक) ने बाइक पर सवार माँ बेटे को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौत घटनास्थल (यमुने पुल) पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया। वहीं घायल पुत्र को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। बेटा का इलाज चल रहा है।