बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को आयोजित विशेष बंध्याकरण शिविर के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। अधिकृत सर्जन के समय पर न पहुंचने के कारण एक अवैध नर्सिंग होम संचालक ने महिलाओं का बंध्याकरण करना शुरू कर दिया। जब परिजनों को इस अनियमितता की जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख अवैध चिकित्सक ऑपरेशन थिएटर (ओटी) छोड़कर फरार हो गया।
शिविर में कुल 36 महिलाओं का पंजीकरण किया गया था, जिनके साथ बड़ी संख्या में उनके परिजन भी मौजूद थे। तय कार्यक्रम के अनुसार, ऑपरेशन के लिए अधिकृत सर्जन को समय पर पहुंचना था, लेकिन देर शाम तक कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं हुआ। इसी बीच, बेलागंज में संचालित एक अवैध नर्सिंग होम के संचालक ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर महिलाओं का बंध्याकरण करना शुरू कर दिया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम भी वहां उपस्थित थी। जब परिजनों को पता चला कि एक अनधिकृत चिकित्सक ऑपरेशन कर रहा है, तो उन्होंने कड़ा विरोध जताया। इस दौरान तीन महिलाओं का ऑपरेशन हो चुका था। हंगामे की सूचना मिलते ही अवैध चिकित्सक मौके से भागने में सफल रहा।
स्वास्थ्य प्रबंधक बिजेंद्र कुमार ने बताया कि वे जिला मुख्यालय में बैठक में थे, तभी उन्हें इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि विशेष बंध्याकरण शिविर का संचालन शिवा नारायण एजेंसी द्वारा किया जाता है, जो प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शिविर आयोजित करती है। देर शाम सूचना मिली कि बिना अधिकृत सर्जन के ऑपरेशन किया जा रहा है, जिसपर तत्काल रोक लगा दी गई। घटना के बाद कई महिलाएं बिना ऑपरेशन कराए ही घर लौट गईं, जबकि भर्ती मरीज देर रात तक अधिकृत चिकित्सक के आने का इंतजार करती रहीं।