देवब्रत मंडल
गया जिले में अवैध शराब के परिवहन व बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए एक ओर जहां जिला पुलिस बल कोशिश कर रही है। वहीं मद्य निषेध विभाग द्वारा भी निरंतर प्रयास जारी है लेकिन शराब माफिया मानो दोनों की आंखों में धूल झोंककर आए दिन अपने कारोबार को करने में लगे हुए हैं। इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के बारे में लोगबाग से कहते सुने जाते हैं कि शराब कारोबारी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों के खिलाफ पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। परंतु यह सिलसिला शराबबंदी लागू होने के बाद नहीं थम पाया है। इसी क्रम में गया जिला मद्य निषेध विभाग की एक टीम टेम्पो से ले जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गया जिले के सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रिय रंजन ने बताया कि एक काले रंग के तीन पहिया पियाजियो आपे टेम्पू से शराब पकड़ी गई है। जिसका रजि. नं० बीआर-02 पीए-4262 है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया पटना-डोभी मुख्य मार्ग एनएच-83 पर जिंदापुर स्थित टोल प्लाजा के आगे ग्राम-शेखवारा, थाना- मगध विश्वविद्यालय, जिला-गया के पास की गई कार्रवाई में चन्दन कुमार, पिता स्व. गरीबन चौधरी, श्रीपुर, थाना बेलागंज, जिला गया एवं प्रिंस कुमार, पिता कमलेश चौधरी, साकिन मांदिल, थाना-परसबिगहा, जिला- जहानाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 48 केन बियर तथा 179 बोतल व्हिस्की बरामद करते हुए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया छापामार दल में अभिषेक कुमार, अवर निरीक्षक, सअनि रौशन कुमार, सअनि नूतन कुमारी एवं गृहरक्षक जवान शामिल थे।