2004_पेयजल संकट पर बैठक में पीएचईडी के कार्यों पर पंचायत प्रतिनिधियों जताई नाराजगी

टिकारी संवाददाता: पेयजल संकट के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को प्रखण्ड सभागार में एसडीएम ने नल जल योजना की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में पीएचईडी एवं पीआरडी द्वारा प्रखण्ड में गांव व टोला स्तर पर संचालित नल जल योजना एवं चापाकल की स्थिति, पानी टैंकर के आवश्यकता आदि के आकलन की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में पीएचईडी द्वारा किये गये कार्यों पर संबंधित पंचायत के मुखिया ने कड़ा रोष जताते हुए विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसडीएम करिश्मा द्वारा बैठक में उपस्थित पीएचईडी के एसडीओ को सोमवार तक पीएचईडी पंचायतों में नल जल योजना के बन्द पड़े नलकूप को चालू करने, पंचायत वार चापाकल की मरम्मती करने और किए गए कार्य का प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है।

एसडीएम ने रोस्टर के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया ताकि कार्य ससमय पूर्ण हो सके व लोगो की समस्या का निदान हो सके। इधर बीपीआरओ ने पीआरडी के सभी कर्मियों को पंचायत के सभी वार्डो एवं मुहल्ले में 24 घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ किसी भी तरह के व्यवधान उत्तपन्न होने अथवा पानी सप्लाई बंद होने पर तुरंत कार्यालय को सूचित करने को कहा है। वंही मुखिया को नलजल योजना का सतत मोनेटरिंग करने और पंचायत के नागरिकों का पेयजल पर फीडबैक प्राप्त कर सूचित करने का आग्रह किया है। ताकि पानी के लिए किसी नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े। बैठक में बीडीओ नीरज आनंद, बीपीआरओ सौरभ कुमार, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, पीएचईडी विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न पंचायत के मुखिया व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।