देवब्रत मंडल

शुक्रवार को 03367 पटना-गया स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन में महिला के गले से मंगलसूत्र झपटने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर दो अपराधी ट्रेन से उतर गए, जबकि तीन लोगों को यात्रियों ने पकड़ लिया है। घटना जहानाबाद रेल थाना के अंतर्गत नेयामत पुर हाल्ट से पहले हुई। पीड़िता बेलागंज स्टेशन पर इस ट्रेन में सवार हुई थी। जो गया आ रही थी।
इस घटना के बाद कोच में यात्रियों ने तीन महिलाओं को पकड़ रखा है। बताया गया कि पीड़िता के गले से मंगलसूत्र झपट लिया गया था। इस संबंध में गया रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह का कहना है कि यदि ऐसी घटना हुई है और जिस जगह घटना प्रतिवेदित होने की जानकारी दी जा रही है तो वह जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। खबर लिखे जाने तक फिलहाल ट्रेन गया जंक्शन पर नहीं पहुंची है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत कर्ता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।