
फतेहपुर थाना क्षेत्र के हरदात बीघा मोड़ के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 750 ml का 12 बोतल और 375 ml के 20 बोतल, गॉड फादर बीयर 500 ml के 21 बोतल कुल मिलाकर 27 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर रंजीत कुमार उम्र 29वर्ष पिता स्वर्गीय चांदो यादव ग्राम मेयारी थाना फतेहपुर का रहने वाला है।
रिपोर्ट – मनोज कुमार , फतेहपुर