
टिकारी संवाददाता: शहर में संचालित आर डी पब्लिक स्कूल, विक्रम विहार, टिकारी के परिसर में “पृथ्वी दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजनोपरांत स्कूल सहभागियों के बीच पुरस्कार वितरण प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यालय आयोजन समिति द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में चित्रकला, कर्सिव राइटिंग एवं लघु नाटिका ‘हवा-पानी’ का आयोजन किया गया। लघु नाटिका ‘हवा-पानी’ के माध्यम से हवा और पानी कैसे प्रदूषित हो रही है तथा इस बढ़ते प्रदूषण के कौन कौन से प्रमुख कारण है तथा कैसे इसे रोका जाना चाहिए छात्रों को बताया गया। पृथ्वी को अगर हरा-भरा रखना है स्वच्छ वायु एवं शुद्ध पानी प्राप्त करना है तो इसके लिए कचरों को जगह पर फेंके तथा जहरीले कचरे को पशुओं के पहुंच से दूर रहकर लुप्त हो रहे पशु-पक्षियों को बचाकर पृथ्वी पर संतुलन कायम रख सकते हैं।

पौधारोपण कर स्वच्छ वायु एवं शुद्ध जल प्राप्त कर पृथ्वी पर बढ़ते तापक्रम को नियंत्रित कर पृथ्वी को एक सुरक्षित स्थल के रूप में बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम का संयोजन कुमारी छाया सिन्हा एवं वर्तिका ज्योति के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का समापन ‘save earth, save life’ ‘सेभ अर्थ, सेभ लाईफ’ के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ई० विक्रमादित्य सिंह जी प्राचार्य अरुण कुमार सिंह जी उप प्राचार्या अलका सिंह शिक्षक ललिता राय, आभा कुमारी, अनुपम सिंह, रिंकी कुमारी, रामपुकार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह उपस्थित थे।