
कोंच। प्रखंड के तिनेरी पंचायत अंतर्गत ग्राम खटनही में दो पक्ष के बीच मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुआल पर चढ़ाकर ट्रैक्टर पार करने के मामले में दो पक्ष संदीप पासवान उम्र 32 वर्ष पिता गनौरी पासवान एवं दिनेश्वर यादव (55) पिता सुखाड़ी यादव के बीच मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। उक्त संबंध में आंती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि दो पक्ष में मारपीट हुई है जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है और कांड संख्या 31/23 में दिनेश्वर यादव पिता स्व.सुखाड़ी यादव एवम् कांड संख्या 32/23 में संदीप पासवान पिता गनौरी पासवान को गिरफ्तार कर कोविड 19 टेस्ट कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच