
टिकारी संवाददाता: संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शिक्षकों ने जाति आधारित गणना कार्य का बहिष्कार की घोषणा की है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों का एक दल एसडीओ से मिलकर बहिष्कार का पत्र सौंपा है। इससे पूर्व संघ से जुड़े शिक्षक नेताओं ने बीआरसी में बैठक की। जिसमे कहा गया कि बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 शिक्षकों के हित मे नही है, इसलिए हमसब इसका विरोध करते हैं। प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि जबतक हमारी मांगे राज्यकर्मी का दर्जा देने, समान काम समान वेतन लागू करने, पुरानी पेंशन लागू करने आदि पूरी नही होगी लड़ाई जारी रहेगा। बैठक में शिक्षक नेता प्रेम प्रकाश, रामु निषाद, जयनंदन सिंह, अजय कुमार सिंह, आनंद मोहन, जितेन्द्र कुमार आदि शामिल थे। बहिष्कार की घोषणा के बाद गणना के प्रथम दिन शनिवार को एक भी प्रगणक और पर्यवेक्षक गणना प्रपत्र कार्यालय से रिसीव नही किए।