
फतेहपुर थाना क्षेत्र के चरोखरी पंचायत के पूर्व मुखिया रजिया देवी के घर पर अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिग किया। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। वहीं घटना को लेकर मुखिया पुत्र पप्पू कुमार ने बुधवार को फतेहपुर थाना में गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन में बताया गया है कि सोमवार की देर रात गांव के ही अर्जुन यादव के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के समय घर में पूर्व मुखिया समेत सिर्फ घर की अन्य महिला सदस्य मौजूद थी। गाली गलौज करते हुए कई राउंड फायरिग किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं। वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।