देवब्रत मंडल
गया शहर के उत्तरी क्षेत्र में रामशिला पहाड़ पर लगे पेड़ पौधे व झाड़ियों में सोमवार की शाम आग लग गई। अचानक लगी आग के बाद पहाड़ पर बसे लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना क्षेत्रीय वार्ड नं 06 के पार्षद को दी। पार्षद प्रतिनिधि जो कि आज ईद मना रहे हैं ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन स्थानीय लोगों में आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गया है।
इधर इसकी सूचना फायर स्टेशन अफसर को मिलते ही तत्काल राहत टीम को कि घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है। रेस्क्यू टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि आग धीरे धीरे फैल रही है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।