गयावासियों को प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1067924022 17526795491852379392950213756534 गयावासियों को प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात

नई मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड एवं डीडीयू जंक्शन पर होगा ठहराव

नई राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी डीडीयू जंक्शन पर होगा ठहराव

गया जी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच तथा राजेंद्र नगर और नई दिल्ली के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी जाएगी। डीडीयू मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 18 जुलाई को उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को रवाना कर इन अमृत भारत ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा। दोनों ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी। मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू जंक्शन पर रुकेगी। इस ट्रेन के माध्यम से मंडल क्षेत्र के लोगों को वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ आवागमन में काफी सुविधा होगी।

image editor output image1067000501 17526795787636044417256566579202 गयावासियों को प्रधानमंत्री 18 जुलाई को देंगे नई अमृत भारत ट्रेन की सौगात

इसके अलावा राजेंद्र नगर एवं नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव डीडीयू जंक्शन पर होगा। इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा। 18 जुलाई को राजेंद्र नगर से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के पश्चात 31 जुलाई से राजेंद्र नगर से तथा 1 अगस्त से नई दिल्ली से 22361/22362 राजेंद्र नगर -नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन प्रारंभ होगा। नियमित परिचालन में यह 22361 ट्रेन राजेंद्र नगर से 19:45 बजे खुलकर 23:35 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचकर 23:45 बजे आगे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 22362 नई दिल्ली से 19:10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी यहां से 7:50 बजे खुलकर आगे 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी। इसके अलावा अपने मार्ग में इस ट्रेन का पटना, दानापुर, आरा, बक्सर; सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *