
टिकारी संवाददाता: सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी इ – शिक्षा कोष पोर्टल पर शतप्रतिशत नामांकित बच्चों का आंकड़ा अपलोड करने में विद्यालय फिसड्डी सावित हो रही है। शिक्षा अधिकारियों के निर्देश और पर्यवेक्षण के बाद भी आंकड़ा अपलोड करने का रफ्तार जोर नही पकड़ रहा है। इस कारण विभाग को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय राम बिगहा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा के प्रधानाध्यापक और कम्प्यूटर आपरेटर को सम्मानित किया गया। उक्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों का आंकड़ा ई – शिक्षा कोष के पोर्टल पर शत प्रतिशत अपलोड करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
इस हेतु बीआरसी में आयोजित समारोह में खैरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयशंकर तिवारी और कम्प्यूटर आपरेटर धर्मेश कुमार तथा राम विगहा के प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार एवं कंप्यूटर आपरेटर अंकित शर्मा को बीइओ डा. अभय कुमार रमन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से बीइओ ने नामांकित सभी बच्चों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने में तेजी लाने की अपील की। मौके पर शिक्षक शंभु शरण, राजीव कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।