चलती ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच रगड़ खा रहे यात्री की ‘रेल वीरों’ ने बचाई जान

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 555150802 17525873711906028888554580594137 चलती ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच रगड़ खा रहे यात्री की 'रेल वीरों' ने बचाई जान
यात्री को स्ट्रेचर पर रखकर इलाज के लिए ले जाते रेलकर्मी

मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान। बाल न बांका कर सके, जिसके रक्षक दयानिधान।
ऐसा ही कुछ मंगलवार को गया जी के मानपुर जंक्शन पर हुआ। एक यात्री शशि कुमार 63322 गया-किउल सवारी ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच रहे गैप में गिर गया। ट्रेन खुल चुकी थी। यात्री ने हिम्मत रखते हुए और बुद्धिमानी से खड़ा ही रह गए। चुकी ट्रेन रन कर रही थी यात्री कोच और प्लेटफॉर्म के कंक्रीट के बीच रॉल करते रहा। बताया गया कि ये सभी तीन लोग थे जो इस ट्रेन से यात्रा करने वाले थे। जिनमें से एक अन्य को भी हल्की चोट आई है। इस बीच ऑन ड्यूटी आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल रोहित रंजन, एसएंडटी विभाग के कर्मचारियों सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ कुमार, पॉइंट्स मैन अभिमन्यु कुमार, केएन श्रीवास्तव एवं अन्य यात्रियों ने त्वरित यात्री को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। इस रगड़ के कारण यात्री के सिर एवं कमर से रक्त स्राव हो रहा था। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर मनीष कुमार एवं शेखर कुमार त्वरित अस्पताल भेजने के लिए तैयारी शुरू कर रहे थे कि इसी बीच घायल के परिजन मानपुर के सिकहर से वाहन लेकर स्टेशन आए और अरुण कुमार नामक यात्री को अस्पताल ले गए। इस बीच आरपीएफ के स्टाफ रोहित रंजन कुमार, रेल कर्मचारी सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ कुमार, अभिमन्यु आदि ने घायल यात्री को स्ट्रेचर पर लिटाकर वाहन तक ले गए। यात्री को मानपुर सदर अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि मानपुर स्टेशन पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत एक घायल यात्री की जान बचा ली गई है।
उन्होंने बताया समय लगभग 11.05 बजे मानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 03 पर गाड़ी सं. 63322 पर आई और निर्धारित ठहराव के बाद खुलते ही एक यात्री शशि कुमार उम्र 28 वर्ष,पिता-अरुण लाल, मोहल्ला व थाना- मेसकौर, जिला -नवादा(बिहार) चलती गाड़ी मे चढ़ने के प्रयास मे प्लेटफार्म पर गिर गये और गाड़ी के पायदान में फंसकर कुछ दूर रगड़ाने लगे। जिसे ऑन ड्यूटी आरपीएफ के प्रधान आरक्षी रोहित रंजन कुमार के सहयोग से पकड़कर बचाया गया। उन्होंने बताया इस दौरान यात्री को कमर एंव सिर में चोट आ गई। जिसके कारण ब्लडिंग हो रहा था। तत्काल स्टेशन कार्यालय से स्ट्रेचर मंगवाकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर(गया) मे भर्ती करवाया गया। इसी क्रम में उनके भाई ऋषि कुमार, बहनोई एंव अन्य परिजन भी पहुँच गए। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचर के उपरांत घायल व्यक्ति को आगे बेहतर ईलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिये रेफर कर दिया गया। पीड़ित को परिजन द्वारा मगध मेडिकल कॉलेज गया लेकर चले गये। इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति की स्थिति सामान्य बताया गई है। यात्री अपने परिजनों से बातचीत कर रहे थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *