देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने घर से भागी तीन नाबालिग लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया है। इसमें दो रोहतास जिले की रहने वाली है और एक लखीसराय की। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने अलग अलग जगह पर देखा कि नाबालिग लड़कियां है। जो डरी सहमी सी थी। जिन्हें महिला पदाधिकारी पोस्ट पर लाकर पूछताछ की। उन्होंने बताया दो लड़कियां जो कि रोहतास जिले की रहने वाली ने पूछने पर बताई कि घर में किसी को कुछ बताए निकल गए हैं और राजस्थान जाने के लिए स्टेशन पर आई हूं। वहीं लखीसराय जिले की रहने वाली लड़की का कहना था कि घर में माता पिता ने डांट पिलाई थी तो गुस्से में घर से निकल गए। पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि तीनों लड़कियों के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो जाए, इसको देखते हुए तीनों को चाइल्ड लाइन हेल्प डेस्क की सुपरवाइजर को सौंप दिया गया है।