‘रेल नीर’ की कीमत में की गई कमी, 15 वाले 14 में और 10 वाला 9 रुपए में, नई दर इस तारीख से लागू

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 507064174 17583859590094910753585779274174 'रेल नीर' की कीमत में की गई कमी, 15 वाले 14 में और 10 वाला 9 रुपए में, नई दर इस तारीख से लागू

रेलवे बोर्ड ने रेल नीर की कीमतों में कमी करते हुए यात्रियों को राहत प्रदान की है। एक लीटर वाले रेल नीर की बोतल जो एक लीटर का हुआ करता है जिसकी कीमत 15 रुपए थी। यह अब यह 14 रुपए में मिलेगा। जबकि 500 मिलीलीटर वाली बोतल जो 10 रुपए मिलते थे, ये अब 9 रुपये में यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के एक परिपत्र के अनुक्रम में, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने वित्त (वित्त) निदेशालय की सहमति से अब निम्नानुसार निर्णय लिया है:-

1. पैकेज्ड पेयजल बोतल ‘रेल नीर’ का अधिकतम खुदरा मूल्य एक लीटर क्षमता वाली बोतल के लिए 15/- से 14/- और 500 मिलीलीटर क्षमता वाली बोतल के लिए 10/- से 9/- तक संशोधित किया जाएगा।

2. आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा चयनित पैकेज्ड पेयजल का अधिकतम खुदरा मूल्य रेलवे परिसरों/ट्रेनों में बेची जाने वाली अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों की कीमत भी एक लीटर क्षमता वाली बोतल की कीमत 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर क्षमता वाली बोतल की कीमत 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर दी गई है।

*ये निर्देश 22.09.2025 से लागू होंगे।*

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *