
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत डिहुरा पंचायत के अख्तियारपुर और केसपा पंचायत के बोहिया में राजद द्वारा रविवार को भीम राव अंबेडकर पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त दोनों जगह संबंधित पंचायत के पार्टी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों से अवगत कराते हुए उन्हें गरीबों का रक्षक बताया। कहा कि आज जो भी हक़ और ताकत गरीबों के पास है वह बाबा साहेब की देन है। वक्ताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें और केन्द्र में बैठी संविधान विरोधी भाजपा की सरकार को 2024 में उखाड़ फेंके। बैठक को राजद के प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव, सुरेश प्रसाद यादव, अनिल यादव, आनंद यादव, सनोज यादव, बैजनाथ यादव आदि दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ हुआ।