रिपोर्ट : महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के गरारी पंचायत अंतर्गत सरबहदा गांव में शुक्रवार सुबह सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक कुएं में व्यक्ति का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। डीएसपी टिकारी सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि मृतक की पहचान गरारी गांव निवासी दिवाकर यादव (50 वर्ष), पिता इंद्रदेव यादव के रूप में हुई है। शव सरबहदा गांव के बधार स्थित कुएं में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर कोंच थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया है।
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। बताया जा रहा है कि दिवाकर यादव की गला दबाकर हत्या की गई और फिर शव को कुएं में फेंक दिया गया। मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है, जो सबूत जुटा रही है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया है।
राजद के पुराने कार्यकर्ता थे दिवाकर यादव
मृतक राजद के सक्रिय कार्यकर्ता थे, जिससे घटना के पीछे किसी राजनीतिक या आपसी रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस हत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।