रिपोर्ट : महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
गया जिले के कोंच प्रखंड समेत विभिन्न इलाकों में गुरुवार रात शब-ए-बारात का मुकद्दस त्योहार पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मस्जिदों में रातभर इबादत हुई, वहीं अकीदतमंद कब्रिस्तानों में जाकर अपने मरहूमीन की मगफिरत के लिए दुआएं मांगते रहे।
कोंच प्रखंड के आंती, काबर, उसास देवरा, नेहोरा सहित अन्य गांवों में मस्जिदों को रोशनी से सजाया गया था। समाजसेवी मो. अरशद अंसारी उर्फ चुन्नू ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के शाबान महीने की 14वीं से 15वीं तारीख की रात मनाया जाने वाला यह त्योहार मगरिब की नमाज से शुरू होकर अगले दिन फजर की नमाज तक जारी रहा।
इस मौके पर कब्रिस्तानों की खास तौर से सफाई की गई और रातभर इबादत के लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए गए। अकीदतमंदों ने पूरी रात अल्लाह की बारगाह में सजदा करके अपने परिजनों और मरहूमीन की मगफिरत के लिए दुआएं कीं। शब-ए-बारात को दुआ, मगफिरत और निजात की रात माना जाता है, जिसमें लोग अपने और अपने अहबाब के गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से इल्तिजा करते हैं। रिवायती तौर पर इस मौके पर खास पकवान के तौर पर हलवा तैयार किया गया और अकीदतमंदों ने अपने मरहूमीन के इसाल-ए-सवाब के लिए फातेहा पढ़ी। पूरे इलाके में रूहानी माहौल और दीनी जज्बा देखने को मिला।