वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

दो दिन पहले एक सेवानिवृत्त सैनिक के साथ हुई लूट की घटना के बाद आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने इस कांड को अंजाम देने वाले सहित पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। रेल थानाध्यक्ष और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में जीआरपी गया में कांड संख्या 212/23 दर्ज किया गया था। इसके बाद पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने के लिए सोमवार को आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा छापेमारी की गई।
पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि छपेमारी में 4 अन्य (02 नामजद एवम 02 अन्य संलिप्त) अभियुक्त रोशन उर्फ फुकरेना उम्र 19 वर्ष पिता मांझी, जीतू उर्फ कीचक उम्र 19 वर्ष पिता झुन्नु मांझी, बंटी राइटर उम्र 19 वर्ष पिता स्वर्गीय बूटा माझी एवं मोगली उम्र 19 वर्ष पिता जोगेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया गया है। जो सभी अंदर बैरागी, थाना डेल्हा जिला गया का रहने वाला है। इन सभी के पास से चोरी का एक एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। द्वय अधिकारी ने दावा किया है कि 48 घंटे के अंदर पूरे गैंग का उद्भेदन करते हुए सभी संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार लिया गया है। साथ ही चोरी गया सभी सामान की बरामदगी भी कर ली गई है। बता दें कि 21 जुलाई को आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रहे पूर्व सैनिक अशोक कुमार सिंह के साथ लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पहले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एक बैरागी मोहल्ले का ही रहने वाला था।