देवब्रत मंडल
रेलमार्ग से नशीली वस्तुओं के परिवहन पर इन दिनों गया जंक्शन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले जहां रेल थाना की पुलिस ने करीब आठ किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया था। वहीं इसके अगले ही दिन रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के गांजे के साथ कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व आरपीएफ गया के प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना एवं आरक्षी देवेंद्र प्रसाद साथ, जीआरपी गया के अधिकारी व जवान संयुक्त रूप से गया रेलवे स्टेशन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी रख रहे थे। प्लेटफार्म संख्या 01/सी पर पुलिस बल को देखकर तीन व्यक्ति अचानक भागने लगे। जिसे घेर कर पकड़ लिया गया।
नाम पता पूछने पर सभी ने अपना अपना नाम (1)भोला ठाकुर उम्र-52 वर्ष, पिता-सतनारायण ठाकुर, पता-गेधर, थाना-खीरहर, जिला-मधुबनी, बिहार (2)अनिल कुमार उम्र-32 वर्ष पिता-चंद्रपाल कुमार पता-बडनावा, थाना-बिनौली, जिला-बागपत, उत्तर प्रदेश (3) भरत शर्मा उम्र-42 वर्ष, पिता-कौशल शर्मा पता गली नंबर-4 न्यू शास्त्री नगर, दिल्ली बताया। इन सभी के बैग की तलाशी ली गई तो कुल 16.482 KG गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹ 2,47,275/ है। बता दें कि रेल पुलिस ने बरामद आठ किग्रा गांजे की कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी है। देखा जाए तो रेल पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दो दिनों के अंदर करीब ₹ 3,27,225/- मूल्य के प्रतिबंधित नशीली पदार्थ गांजे को जब्त कर चुकी है।