देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुभम कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता सुनील प्रसाद, सचई, पोस्ट- कुर्था, थाना-कुर्था, जिला-अरवल, बिहार के रूप में हुई है।
जनरल कोच में लेकर आया था शराब की खेप
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव के अनुसार उप निरीक्षक जावेद एकबाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने अपने टीम के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई गाड़ी संख्या 12381up (पूर्वा एक्सप्रेस) के इंजन साइड के सामान्य कोच से एक व्यक्ति को प्लेटफार्म के विपरीत दिशा में संदिग्ध अवस्था में एक भारी ट्रॉली बैग व पिट्टू बैग लेकर उतरते हुए देखा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुभम कुमार बताया और उसके कब्जे के ट्रॉली बैग व पिट्टू बैग में क्या है पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
तलाशी में मिली विभिन्न ब्रांड्स के शराब की बोतलें
इसके बाद आरपीएफ ने उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें 12 अदद अंग्रेजी शराब magic moment प्रत्येक 750ml, 04 अदद sterling Reserve प्रत्येक 375ml, 01 अदद Sterling Reserve 180ml, 01 अदद old Monk 180ml एव 01 अदद Old Monk 750ml कुल 11.610 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
तस्कर के विरुद्ध गया रेल थाना में दर्ज कराया गया मुकदमा
आरपीएफ ने मौके पर ही शराब को जप्त कर लिया और सुभम कुमार को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना गया ले जाया गया। उनि. जावेद एकबाल रेसुब/पोस्ट/गया द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर जीआरपी थाना गया में कांड संख्या 13/26 दिनांक 15.01.2026 अंतर्गत धारा 30 (a)बिहार मध निषेध एव उत्पाद अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद जप्त शराब की कीमत ₹12650/ है।
