आरपीएफ ने फ्लैग मार्च कर रेलवे लाईन के किनारे रहनेवाले को दी चेतावनी, यात्रियों को किया गया जागरूक

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1898732658 17466242297713347519819841033109 आरपीएफ ने फ्लैग मार्च कर रेलवे लाईन के किनारे रहनेवाले को दी चेतावनी, यात्रियों को किया गया जागरूक
फ्लैग मार्च करते आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी कार्रवाई के बाद मंगलवार की देर रात भारतीय सेना ने अपनी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के ठिकानों पर साहसिक कार्रवाई कर कई ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। वहीं गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के मद्देनजर रेलवे क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों को चाक चौबंद करने का निर्देश जारी किया गया है। रेल संपत्तियों के साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को आरपीएफ पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव के नेतृत्व में आरपीएफ गया के पदाधिकारियों व बल सदस्यों ने प्लेटफॉर्म, यात्री परिक्षेत्र, सेक्टर 7एवं 8 में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फ्लैग मार्च किया।

image editor output image 1624171082 17466249547671027614668277094036 आरपीएफ ने फ्लैग मार्च कर रेलवे लाईन के किनारे रहनेवाले को दी चेतावनी, यात्रियों को किया गया जागरूक
प्लेटफॉर्म पर मार्च करते पदाधिकारी व जवान

यात्रियों को जागरूक किया गया। इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को फ्लैग मार्च के दौरान सेक्टर 7 व 8 के आसपास रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों के बीच जाकर उनको रेलवे में अपराध करने से दूर रहने के हिदायत दी गई एवं ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। साथ ही संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों के बारे में तुरंत सूचना देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। प्लेटफॉर्म पर रहे यात्रियों और कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *