देवब्रत मंडल

गया जी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड के अधिकृत वेंडरों ने गया जी नगर निगम के आयुक्त के पास गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के एक आरक्षी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसी आशय का शिकायत पत्र पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त को भी प्रेषित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
दुकानदारों की रोजी रोटी पर बन आई है आफत
दुकानदारों का कहना है कि वे सभी गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में दुकानें हैं। परंतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया जंक्शन में पदस्थापित आरक्षी आलोक सक्सेना द्वारा उन्हें प्रताड़ना दी जा रही है। जिनके द्वारा दुकानें बंद करा दी गई। जिससे दुकानदारों के रोजी रोटी पर आफत आ गया है।

भयादोहन की भी पीड़ितों ने की है शिकायत
दुकानदारों ने अधिकारियों से की गई शिकायत पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि आरक्षी आलोक सक्सेना द्वारा उन्हें पोस्ट में बुलाया गया। जहां भयादोहन कर दो हजार रुपए ले लिया गया। किसी तरह का रसीद नहीं दिया गया। जब रसीद(किस जुर्म में आर्थिक दंड की राशि ली गई) की मांग की गई तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है।
पूर्व डिप्टी मेयर से मिल चुके हैं पीड़ित वेंडर
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटना की जानकारी पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव से भी मिलकर की गई है। पीड़ित दुकानदारों ने कहा है कि उनकी दुकानें नगर निगम क्षेत्र में है तो आरपीएफ के द्वारा बराबर दी जा रही है कि यदि दुकानें लगाओगे तो पकड़ कर जेल भेज देंगे।
महापौर एवं टीवीएफ के अध्यक्ष तक पहुंचाई अपनी बात
पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत पूर्व मध्य रेल के प्रधान सुरक्षा आयुक्त के साथ साथ गयाजी के महापौर, नगर प्रबंधक एवं टाउन लेबल फेडरेशन के अध्यक्ष से भी की है। बताते चलें कि गया जी नगर निगम के नगर आयुक्त टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।
बाटा मोड़ से बागेश्वरी रोड तक वेंडिंग जोन घोषित
टीवीएफ के अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में टीवीसी की बैठक हुई थी। जिसमें बाटा मोड़ से बागेश्वरी रोड तक वेंडिंग जोन बनाया गया है। इसके आधार पर दुकानदार अपनी दुकानें स्टेशन रोड में रेलवे की बाउंड्री से सटे निगम क्षेत्र में संचालित कर रहे हैं।
टीवीएफ के अध्यक्ष ने कहा वेंडरों के हितों की रक्षा करना फेडरेशन का दायित्व
इस सम्बंध में पूछे जाने पर टाउन लेबल फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत गिरि ने कहा कि दुकानदारों द्वारा इस प्रकार की गई शिकायत उन्हें प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन निर्धारित है। जहां दुकानदारों को दुकानें लगाने का अधिकार है। यही उनके आजीविका का साधन है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ अपने क्षेत्राधिकार में लगी अवैध दुकानों को हटाने के लिए या बंद कराने के लिए प्राधिकृत हैं न कि निगम क्षेत्र में हस्तक्षेप कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के हितों की रक्षा करना फेडरेशन का दायित्व है।