रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया

डुमरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमिता को लेकर एसडीओ अनिल कुमार रमन ने डुमरिया प्रखंड में कार्यरत 5 ग्रामीण आवास सहायक को लाभुकों का चयनित सूची के साथ समीक्षा हेतु अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी बुलाया गया था। ग्रामीण आवास सहायक ने आवास योजना से संबंधित चयनित सूची प्रस्तुत नहीं किया। डुमरिया प्रखंड में प्राय यह शिकायतें मिलती रहती है कि मुकेश कुमार नामक का एक दलाल रहता है। कई ऐसे लोग हैं जिन्हें आवास नहीं दिया गया और ग्रामीण आवास सहायक क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते है।

योग्य लाभुक इस योजना से वंचित रह जाते हैं और आयोग्य लाभुकों का चयन हो जाता है ऐसी स्थिति में लेखा सहायक, सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं संबंधित ग्रामीण आवास ऑपरेटर जिम्मेवार हैं। कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने, योग्य लाभुकों को आवास योजना से वंचित रखने एवं लाभुको को चयन में बिचौलिया को प्रश्रय देने जैसी शिकायतें के लिए इन्हें दोषी मानते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान स्थगित किया जाता है। इन्हें 2 दिनों के अंदर समय देते हुए निर्देश दिया जाता है कि ऐसे सूची जिसमें पंचायत अंतर्गत कितने लोगों को स्वीकृत प्राप्त हुई। कितने लोगों का भुगतान हुआ। कितने लोगों का गलत भुगतान हुआ। जो दूसरे के खाते में चला गया। कितने ऐसे लोग का भुगतान हुआ जिन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए और दे दिया गया के विरूद्ध नियामाकूल कार्रवाई करते हुए सूची के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। कार्य के प्रति संतुष्ट नहीं होने तक 1 लेखासहायक5 आवास सहायक, 1 ग्रामीण आवास ऑपरेटर का वेतन स्थगित करते हुए दिशा निर्देश् दिया है।