
टिकारी संवाददाता: जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल सभागार में एक बैठक की। जिसमे मुखिया, बीडीओ, डीपीआरओ, पीएचईडी एसडीओ, सभी चिकित्साकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम, आशाकर्मी आदि प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में एसडीओ करिश्मा में लोगों को लू से बचने हेतु सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए गए उपायों से अवगत कराते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर ना निकले, बार-बार पानी पिए, सफर में पानी अपने साथ लेकर चलें, धूप में हल्के रंग के सूती कपड़े का प्रयोग करें। इसके अलावे हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले मौसमी फल जैसे तारबुज, खीरा, ककड़ी, खरबूजा, संतरा आदि का सेवन करने की अपील की। बच्चों को बंद वाहनों में अकेला ना छोड़ने की सलाह दी।

इस अवसर पर पीएचईडी के एसडीओ से कई पंचायतों के मुखिया ने अपने-अपने क्षेत्र के पेयजल संकट और इससे जुड़े परेशानियों से अवगत कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जेई और एईएस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने किया। बैठक के बाद एसडीओ ने हीटवेव से बचाव के लिए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों के अलावे दवाइयां, आइस पैक, पेयजल, ओआरएस आदि की जानकारी लेते हुए वार्डों का निरीक्षण किया।