
टिकारी संवाददाता: एसडीओ करिश्मा ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में पेयजल की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों और वार्ड पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान वार्डवार पेयजल व्यवस्था की स्थिति और समस्या की जानकारी ली। पेयजल संकट को नप प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी ली। वार्ड पार्षदों ने नप प्रशासन पर कार्य मे लेट लतीफी और शिकायत की अनदेखी का आरोप लगाया। बैठक में जेई अंजनी कुमार शर्मा ने जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद ठीक किए गए प्याऊ, हैंडपंप की आदि की सूची पेश की। उन्होंने बताया कि पांच वार्ड जमादारों को पांच पांच वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है, जो वार्ड पार्षद के साथ समन्वय स्थापित कर वार्ड की समस्या का निदान करेंगे।

एसडीओ करिश्मा ने कार्यों का विकेंद्रीकरण कर सबको विभागवार कार्य की जिम्मेवारी सौंपे जाने का निर्देश दिया। साथ ही वार्ड पार्षदों से पेयजल समस्या से जुड़े प्राप्त आवेदनो पर कार्रवाई कर उन्हें प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पेयजल समस्या के निदान के लिए कंट्रोल रूम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पेयजल संकट के निदान में पीएचईडी विभाग से भी सहयोग लेने का सुझाव दिया। एसडीओ करिश्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि पेयजल की समस्या को लेकर किसी भी तरह की शिकायत मिली तो दोषी कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी अनूपा कुमारी ने एसडीओ को बताया कि हैण्डपम्प की मरम्मती कराई जा रही है। नल जल योजना के कार्यों के लिए सामाग्री की खरीदगी की गई है। टीम बनाकर कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में उक्त लोगों के अलावे मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उप मुख्य पार्षद सागर कुमार सहित अधिकांश वार्ड पार्षद उपस्थित थे।