
टिकारी: प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक की। शुक्रवार को आयोजत बैठक में कई पंचायतों के मुखिया ने मनरेगा योजना एवं कार्यालय मे मनमानी की शिकायत की।विधायक डा. अनिल कुमार को कई मुखिया ने बताया कि पदस्थापित पीटीए एवं पीआरएस कार्य नही करते हैं। जन प्रतिनिधि की बात भी नही सुनते। पोर्टल पर आनलाइन करने में भी आनाकानी की जाती है।
बैठक के दौरान विधायक ने बारी बारी से सभी मुखिया व अन्य लोगों की बात सुनी और पीटीए एवं पीआरएस को कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। कार्य और व्यवहार में सुधार नही होने पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी से निलंबन करने की अनुशंसा करने की बात कही। विधायक कुमार ने सभी पंचायत मुखिया से अपने क्षेत्र के उच्च विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराने की अपील की।

बैठक में मौजूद पीओ कुमार मधुकर ने सभी मुखिया को जून तक अमृत महोत्सव के तहत पौधारोपण के लिए आवश्यक रूप से गड्ढा कराने का निर्देश दिया। मधुकर ने बताया कि जिन पंचायतों में बीस से अधिक योजना खुली है उन पंचायत में आन गोइंग योजना का भौतिक सत्यापन कराकर बन्द कराने के बाद ही नई योजना लेने की बात कही। बैठक में बीडीओ नीरज आनंद, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष कुमार, उप प्रमुख गया दत्त शर्मा, मुखिया रामजी शर्मा, सुबोध कुमार सिंह, पुष्पेंद्र ठाकुर, जितेंद्र कुमार, अमिताभ कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विक्रांत कुमार, योगेंद्र यादव, बुलबुल शर्मा, संतोष कुमार निराला, राधेश्याम शर्मा सहित अधिकांश मुखिया व प्रतिनिधि उपस्थित थे।