देवब्रत मंडल

पहलगाम की घटना के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संगठन के ठिकानों पर पर हमले कर पाक परस्त आतंकवादियों को अल्टीमेटम देने के साथ साथ विश्व को बता दिया है कि भारत ऐसे लोगों को कतई न तो माफ करेगा और न ही बर्दाश्त करेगा। भारत की ओर से मंगलवार की देर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश के विभिन्न सरकारी संस्थानों और यहां कार्य करने वाले लोगों की सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गया बार एसोसिएशन, गया एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा कैसे सुदृढ़ हो इसकी जानकारी देने के लिए central committee, CISF के deputy comandant एवं अन्य पदाधिकारीगण गया बार एसोसिएशन, गया के liabrary hall में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी से सुझाव भी अधिकारी ने मांगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष S. Quisar sarfuddin, प्रभारी सचिव नंद किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के सदस्य एवं गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मुरारी कुमार हिमांशु, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष विनय किशोर, इंदुभूषण ओझा, कोषाध्यक्ष शशिभूषण मालवीय, संयुक्त सचिव सितेंद्र कुमार, सहायक सचिव बैकुंठ सिंह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर कुमार, संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य वागेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए अपने अपने सुझाव केंद्रीय कमिटी के समक्ष रखा।