गया के अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सुदृढ़ होगी, CISF की केंद्रीय कमिटी के डिप्टी कमांडेंट ने बार एसोसिएशन के साथ की समीक्षा बैठक

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1654647275 17466190208254460443189210835281 गया के अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सुदृढ़ होगी, CISF की केंद्रीय कमिटी के डिप्टी कमांडेंट ने बार एसोसिएशन के साथ की समीक्षा बैठक
गया बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष में बैठक में शामिल अधिवक्ता व CISF के अधिकारी

पहलगाम की घटना के बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी संगठन के ठिकानों पर पर हमले कर पाक परस्त आतंकवादियों को अल्टीमेटम देने के साथ साथ विश्व को बता दिया है कि भारत ऐसे लोगों को कतई न तो माफ करेगा और न ही बर्दाश्त करेगा। भारत की ओर से मंगलवार की देर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद देश के विभिन्न सरकारी संस्थानों और यहां कार्य करने वाले लोगों की सुरक्षा और बढ़ाई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को गया बार एसोसिएशन, गया एवं अधिवक्ताओं की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा कैसे सुदृढ़ हो इसकी जानकारी देने के लिए central committee, CISF के deputy comandant एवं अन्य पदाधिकारीगण गया बार एसोसिएशन, गया के liabrary hall में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में सभी से सुझाव भी अधिकारी ने मांगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे गया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष S. Quisar sarfuddin, प्रभारी सचिव नंद किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना के सदस्य एवं गया बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मुरारी कुमार हिमांशु, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष विनय किशोर, इंदुभूषण ओझा, कोषाध्यक्ष शशिभूषण मालवीय, संयुक्त सचिव सितेंद्र कुमार, सहायक सचिव बैकुंठ सिंह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर कुमार, संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार, कार्यकारिणी सदस्य वागेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए अपने अपने सुझाव केंद्रीय कमिटी के समक्ष रखा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *