पंचानपुर के रिवाइंड फिटनेस जिम का किया उद्घाटन

टिकारी संवाददाता: पंचानपुर के रिवाइंड फिटनेस जिम का रविवार को भव्य उद्घाटन हुआ। चर्चित युवा नेत्री सीमा कुशवाहा ने गणमान्य अतिथियों के बीच फीता काट कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज हमे तथागत बुद्ध की ज्ञान स्थली गया आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिन्होंने पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया। आगे कहा कि आज के दौर में स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। अगर आप स्वस्थ हैं तो हर जीवन की मुकाम हासिल कर सकते है। भागदौड़ की दुनिया मे शरीर को फिट रखने के लिए जिम जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
समारोह में मौजूद आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी रौशन गहलौत ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वच्छ विचार का जन्म होता है और तभी स्वस्थय समाज का निर्माण। उद्घाटन से पूर्व महिला नेत्री कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ पंचानपुर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया। इस मौके पर पंचानपुर ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह के साथ जिम संचालक मुकेश कुमार, सुशील वर्मा, सौरव वर्मा, पिंटू दांगी, सूरज गुप्ता, शुभम कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और युवा मौजूद थे।