
गया शहर के मीर सफ़ायत रोड, फतेहगंज मोहल्ले में रविवार की शाम एक मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया। छज्जे पर एक युवती खड़ी थी, जो छज्जे के साथ जमीन पर गिर गई। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है। जिस मकान का छज्जा टूटकर गिरा है, वह मकान जिले के वजीरगंज निवासी का बताया गया है। घायल युवती का नाम सीमा बताया जा रहा है। जिसकी उम्र करीब 21-22 वर्ष बताई गई है। जिसके पिता का नाम मुन्ना बताया गया है। जो ठेले पर पान की दुकान चलाते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग दौड़े और घायल युवती को अस्पताल ले गए।
वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल