
बेलागंज प्रखंड के मेन गांव स्थित कोटेश्वरनाथ धाम श्रावणी मेले का उद्घाटन सोमवार को सांसद और पूर्व मंत्री नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोटेश्वरनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सांसद विजय कुमार मांझी और डॉ प्रेम कुमार ने विधिवत पूजा कर जल एवं बेलपत्र अर्पण किया। मंदिर कमिटी की ओर से कलाकारों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ प्रेम कुमार ने कहा की सनातन धर्म मानने वालों के लिए सावन का महीना बहुत बड़ा महत्व रखता है। यह मास भगवान शिव को समर्पित है।

भगवान भोले शंकर को सबसे प्रिय मास सावन माह तथा सावन माह की सोमवारी सबसे अधिक प्रिय है।सावन माह में चारों तरफ शिवमय वातावरण रहेगा तथा भोले बाबा की जयजयकार गूंजेगा। इस दौरान शिवजी का अभिषेक, रुद्राभिषेक और जलाभिषेक होंगे। पवित्र सावन में पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों को बचाने के लिए संकल्प लेना होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गया सांसद माननीय विजय कुमार,प्रखंड प्रमुख कांति यादव, मुखिया मनोज कुमार, दिलीप कुमार, मोहित त्रिपाठी,मंदिर न्यास समिति के सचिव योगेंद्र शर्मा सहित कई विशिष्टगण उपस्थित थे । वहीं मंच का अध्यक्षता किशोरी मोहन शर्मा एवं संचालन अशोक कुमार ने किया।