देवब्रत मंडल

गया जी: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया द्वारा रेलवे परिसर में कार्यवाही करते हुए वर्ष 2025 में अभी तक 104 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया है। जिसमें 84 लड़के एवं 20 लडकियां शामिल हैं। ये सभी बच्चे किसी न किसी कारणवश अपने परिजनों से बिछुड़ गए थे या संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए थे। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने कहा कि आरपीएफ के जवानों व अधिकारियों की सतर्कता, मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के चलते इन बच्चों को सुरक्षित बचाया गया। चाइल्डलाइन और संबंधित संस्थाओं के माध्यम से उचित संरक्षण दिलाया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल बच्चों की सुरक्षा और मानव तस्करी के विरुद्ध प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। जो पोस्ट के जवानों व अधिकारियों के संयुक्त प्रयास व समर्पण से कार्य करने का परिणाम है।
बता दें कि इंस्पेक्टर बनारसी यादव 27 मार्च 2025 को गया पोस्ट का पदभार ग्रहण किया है। इसके पूर्व इस पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी रहे अजय कुमार थे। जिनके तीन साल के कार्यकाल में भी काफी संख्या में बच्चों को रेस्क्यू कराया गया था। कई मानव तस्कर भी पकड़े गए थे। बहरहाल, श्री यादव के कार्यकाल में भी मानव तस्कर(दलाल) पकड़े गए हैं।