जवानी में चोरी की और अब जाकर 32 सालों बाद पकड़ा गया, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image817889906 17599304182458829514235320880945 जवानी में चोरी की और अब जाकर 32 सालों बाद पकड़ा गया, आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने 32 साल पहले हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे लाल वारंटी को दबोच लिया है। घटना 3 अगस्त 1993 की है। गिरफ्तार अपराधी रेलवे की संपत्ति की चोरी कर तब से फरार चल रहा था। गया आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त महेंद्र पासी उर्फ नन्हका कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली हिल मोहल्ले का रहने वाला है। जो कांड दर्ज किए जाने के बाद से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके साथ ही वह छद्म वेश धारण कर अपने पुराने निवास स्थान को बदल कर चाकन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत देसिन बिगहा गांव में रह रहा था। उन्होंने बताया कि लम्बे समय से रेलवे न्यायालय गया में उपस्थित नही होने के कारण अभियुक्त के विरुद्व परमानेन्ट वारंट (लाल वारंट) जारी किया गया था। श्री यादव ने बताया कि मामले के गम्भीरता के मद्देनजर उनके नेतृत्व में उनि जावेद एकबाल, आरक्षी आलोक सक्सेना, प्र.आ. सन्तोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विकास कुमार के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। सुचना व खुफिया श्रोत से संकलन करते हुए 32 वर्ष से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया न्यायालय के आदेश के बाद वारंटी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। श्री यादव ने बताया कि इसके अलावा गया जंक्शन से लावारिश हालात में विदेशी शराब बरामद किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *