पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में “हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला” का आयोजन, छात्रों ने अनुभव साझा कर सीखी संगीत की बारीकियां

Deepak Kumar
2 Min Read
img 20241025 wa00266793688008237706108 पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में “हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला” का आयोजन, छात्रों ने अनुभव साझा कर सीखी संगीत की बारीकियां

गया के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में शुक्रवार को “रूट्स टू रूट्स” कार्यक्रम के अंतर्गत “हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत की कला में पारंगत करना और उनकी संगीत प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।

img 20241025 wa00286124062542175052350 पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में “हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला” का आयोजन, छात्रों ने अनुभव साझा कर सीखी संगीत की बारीकियां

कार्यशाला के मुख्य आकर्षण रहे दिपांशु तिवारी, एक प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक, जिन्होंने प्रयाग संगीत समिति से सीनियर डिप्लोमा प्राप्त किया है। दिपांशु ने कई राष्ट्रीय और प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है और विभिन्न सरकारी प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कृत हो चुके हैं। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरित पौधा और शॉल देकर किया, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया गया।

इस कार्यशाला में दिपांशु तिवारी का तबले पर संगत पीयूष कुमार ने किया। दोनों कलाकारों ने मिलकर शास्त्रीय संगीत के विविध रागों का ऐसा प्रदर्शन किया कि छात्रों और शिक्षकों का मन मोह लिया। छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कार्यशाला से उन्हें संगीत की नई विधाओं को जानने और सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने उन्हें संगीत की ओर प्रेरित किया है।

कार्यक्रम का संचालन श्याम कुमार (प्राथमिक शिक्षक) ने कुशलता से किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य हरि सिंह मीणा, संगीत शिक्षिका आरती कुमारी और कला शिक्षिका किरण कुमारी सहित अन्य सहयोगी शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तौकीर रज़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय के समस्त शिक्षक और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा, और छात्रों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में संजोया।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!