गया जंक्शन:ऑटो स्टैंड के ठीकेदार के विरुद्ध मामला ऊपर तक जा पहुंचा, रेल थाना व आरपीएफ में भी दी गई तहरीर

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1413889488 17654551923296547614117191743765 गया जंक्शन:ऑटो स्टैंड के ठीकेदार के विरुद्ध मामला ऊपर तक जा पहुंचा, रेल थाना व आरपीएफ में भी दी गई तहरीर
रेलवे स्टेशन परिसर में लगे ऑटो व ई रिक्शा

गया जंक्शन के डेल्हा साइड में ऑटो स्टैंड के संवेदक के विरुद्ध मामला ऊपर तक पहुंच गया है। गुरुवार को इस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों से ₹ 50/- स्टैंड शुल्क वसूलने के विरोध में एकजुट हो गए हैं। अब ठीकेदार से आर पार करने के मूड में हैं। इस संबंध में मगध प्रमंडल आयुक्त, डीएम, एसएसपी, रेल पुलिस अधीक्षक, रेल पुलिस उपाधीक्षक, डेल्हा थानाध्यक्ष, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एवं रेल थानाध्यक्ष को एक ज्ञापन शुक्रवार को सौंपे गए हैं। इन सभी अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है।

हर महीने शुल्क में कर दी जाती है वृद्धि

शिक्षित बेरोजगार ऑटो/टोटो चालक संघ गया के राजकुमार ने अधिकारियों से कहा है कि दो माह पहले पूर्व मध्य रेलवे, डेल्हा गया जंक्शन के थ्री-व्हिलर ऑटो पार्किंग शुल्क में तीस रूपया से 10 रूपया बढ़ाकर 40 रूपया कर दिया था। दिनांक 11.12.2025 समय सुबह 6:00 बजे पूर्व मध्य रेलवे, डेल्हा, गया जंक्शन के थ्री व्हिलर ऑटो पार्किंग शुल्क में मैक क्रंच फूड्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उनके कर्मचारियों के माध्यम से ऑटो/टोटो का पार्किंग शुल्क में फिर से 10 रूपया की बढ़ोतरी करके टोटल 50 रूपया प्रति ऑटो/टोटो की वसूली की जा रही है, जो नियम के विरूद्ध है।

एग्रीमेंट से दोगुनी राशि वसूलने की बात

राजकुमार ने बताया है कि सिनियर डीसीएम, डीडीयू द्वारा जो ठेकेदारी का एग्रिमेंट की गयी है, उससे दुगना रूपए की वसूली की जा रही है। जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा है कि ऑटो रिक्शा चालक एवं ऑटो/टोटो चालक संघ इस नाजायाज वसूली का विरोध किया तो ठेकेदार के गुंडों के द्वारा ऑटो चालक के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की गयी है।

ठीकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग

अधिकारियों से अनुरोध किया है कि नियमानुसार जो पार्किंग शुल्क है वह वसूली की जाय। साथ ही साथ अवैध वसूली पर रोक लगाने की कृपा की जाय। आगे यह भी कहा है कि ठेकेदार गुंडों के द्वारा लगातार हम सब को धमकी दी जा रही है कि 24 घंटा का पार्किंग शुल्क 100 रूपया प्रति ऑटो/टोटो को देना होगा। नहीं देने पर मारने एवं जबरन रूपया छीनने की धमकी दी जा रही है। इस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई ताकि भविष्य में कोई घटना दुर्घटना ना हो।

image editor output image 1961373246 17655531253832099366383125371122 गया जंक्शन:ऑटो स्टैंड के ठीकेदार के विरुद्ध मामला ऊपर तक जा पहुंचा, रेल थाना व आरपीएफ में भी दी गई तहरीर
गया जंक्शन के पूर्वी भाग के ऑटो रिक्शा स्टैंड

बहुत जल्द यही एजेंसी इधर भी वसूलेगा शुल्क

इधर, रेलवे सूत्रों ने बताया कि गया जंक्शन के पूर्वी भाग में ऑटो स्टैंड का ठीका उसी एजेंसी को मिल गया है। 10 दिसंबर को हुई निविदा के शर्तों के अनुसार एक साल के जल्द ही वसूली का आदेश जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि 28 नवंबर से पूर्वी भाग में लगने वाले ऑटो व ई रिक्शा चालकों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इस तरह के आदेश रेल प्रशासन ने पूर्व के संवेदक की समय सीमा समाप्त होने पर जारी किया था।

image editor output image 1392056426 17655535218705964681245701849932 गया जंक्शन:ऑटो स्टैंड के ठीकेदार के विरुद्ध मामला ऊपर तक जा पहुंचा, रेल थाना व आरपीएफ में भी दी गई तहरीर
चालकों को संवेदक द्वारा दी जा रही रसीद

दी जा रही रसीद पर शुल्क अंकित नहीं

गया जंक्शन के डेल्हा साइड में ऑटो/ई रिक्शा स्टैंड पर चालकों से जो राशि ली जाती है, उस पर भुगतान की जा रही राशि का जिक्र नहीं किया जाता है और न तो कहीं पर रेट चार्ट सार्वजनिक किया गया है। ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि यह भी एक धोखाधड़ी है। वहीं यहां से बसें भी चलती है, जिससे उन्हें पैसेंजर्स काफी कम ही मिलते हैं और ऊपर से अब तो धमकी भी मिलने लगी है। ऐसे में बेरोजगार ऑटो चालक जाएं कहां।

इन सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया

1 आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया।

  1. सिनियर DCM मुगलसराय
  2. पुलिस अधीक्षक रेल, गया।
  3. पुलिस उपाधीक्षक रेल, गया।
  4. जिला पदाधिकारी, गया
  5. वरीय पुलिस अधीक्षक, गया।
  6. R.P.F. थाना, गया।
  7. डेल्हा थाना, गया एवं रेल थानाध्यक्ष, गया
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *