देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में संचालित पे एंड यूज़ शौचालय सह स्नानागार के कर्मचारी द्वारा एक व्यक्ति से अधिक वसूली का भी मामला सामने आया है। हालांकि इस तरह की शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित कर्मचारी ने व्यक्ति से माफी मांग ली। तब जाकर मामला शांत हुआ।
पांच की जगह दस रुपए वसूली की शिकायत
यह घटना 02 नवंबर की है। बताया गया कि एक व्यक्ति इस शौचालय का उपयोग किया। जिसके एवज में उनसे ₹10 की वसूली की गई। व्यक्ति ने इसकी शिकायत रेल प्रशासन से कर दी। जिसके बाद संबंधित रेलकर्मी मौके पर पहुंचे। शिकायत कर्ता का कहना था कि उनसे ₹ 10/- की वसूली की गई थी जबकि शुल्क ₹5/- ही है।
जांच करने वाले रेलकर्मी के समक्ष मांगी गई माफी
जांच करने पहुंचे रेलकर्मी के समक्ष ही पे एंड यूज़ के कर्मचारी ने पीड़ित व्यक्ति से माफी मांग ली और आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इसी बीच एक जानकारी मिली है कि इसी महीने कभी भी इस शौचालय को तोड़ दिया जाना है। इसके लिए संवेदक को भी सूचना दे दी गई है।
प्लेटफॉर्म नंबर 1/सी के पास बने भवन में शिफ्ट किया जाएगा
बताया गया कि इस शौचालय सह स्नानागार को तोड़ने से पहले यह सुविधा गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 1/सी के पास नवनिर्मित शौचालय को चालू कर दिया जाएगा। ताकि रेलयात्रियों को यह सुविधा निरंतर प्रदान किया जा सके।
इसके हट जाने के बाद सड़क को चौड़ा किया जाएगा
इसे तोड़े जाने के साथ ही गेट नंबर 2 से प्रवेश करने वाले मार्ग को चौड़ा किया जाना है। इसके लिए गया जंक्शन पर विकास कार्य कर रही एजेंसी के द्वारा कंस्ट्रक्शन विभाग के सहायक मंडल अभियंता को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दे चुका है।
दुर्गापूजा और छठ पूजा को लेकर रुका हुआ था यह काम
रेलवे सूत्रों ने बताया कि दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर गया जंक्शन पर भीड़ प्रबंधन को देखते हुए यात्रियों को इसके हट जाने से असुविधा न हो। इस कारण से इसे तोड़ने का काम रोक लिया गया था। संभावना है कि 16 नवंबर के बाद इसे तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाए।
