देवब्रत मंडल

मनमाना भवन कर वृद्धि के विरुद्ध संघर्ष समिति गया जी का संघर्ष एक मिसाल के रूप में उभरा है। राज्य सरकार ने पूर्व के निर्णय को वापस लेते हुए व्यवसाईयों को बड़ी राहत दी है। गया जी में मनमाना भवन कर वृद्धि के विरुद्ध संघर्ष समिति, गया जी के संयोजक लालजी प्रसाद और सहसंयोजक गोपाल पटवा के कुशल नेतृत्व में व्यवसायी, उद्यमी और होटल व्यवसाय से जुड़े उद्योगों ने इसको लेकर लगातार संघर्ष किया। लालजी प्रसाद ने कहा कि इस लंबी खींचतान और व्यवसायिक समाज के व्यापक समर्थन से राज्य सरकार को मनमाने भवन कर वृद्धि को वापस लेना पड़ा है। उन्होंने बताया बिहार सरकार ने 2013 के नगर निगम संपत्ति कर नियम 4 में संशोधन करते हुए 2023 में तीन गुना तक बढ़ाए गए व्यवसायिक संपत्ति कर को घटाकर दो गुना से तीन गुना कर दिया था। समिति के लगातार संघर्ष के उपरांत लिए गए राज्य सरकार के निर्णय से दुकानों, होटलों, मंडप आदि के व्यवसाय से जुड़े व्यवसायिक वर्ग को बड़ी राहत मिली है। संघर्ष समिति के संयोजक लालजी प्रसाद एवं सह संयोजक गोपाल पटवा ने धैर्य और समर्पण से इस आंदोलन का नेतृत्व किया। जिसके फलस्वरूप सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा है। जिसका गया जी के व्यवसाई समुदाय के विभिन्न संगठनों ने लालजी प्रसाद तथा गोपाल पटवा को सम्मानित और अभिनंदन करने का निर्णय लिया है। लालजी प्रसाद ने कहा कि यह जीत न केवल व्यापारियों की बल्कि पूरे क्षेत्र के जनहित में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि साथियों की मेहनत, हस्ताक्षर अभियान, धरना प्रदर्शन और सरकार से संवाद ने इस सफलता की नींव रखी। सरकार, होटल व्यवसाईयो, व्यापारियों ,उद्यमियों और जनता के बीच न्याय और विकास की राह प्रशस्त हुई है।