देवब्रत मंडल

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के अधिकारों पर ब्रेक लगा दिया है। इनसे नीतिगत निर्णयों को लेने से रोक दिया गया है। क्योंकि निकट समय में इनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
रॉबर्ट एल. चोंग्यू, भा.प्र.सं. राज्यपाल के प्रधान सचिव ने
प्रो० शशि प्रताप शाही कुलपति मगध विश्वविद्यालय, बोधगया को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कुलाधिपति के निदेशानुसार सूचित करना है कि कुलपति, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के रूप में आपका कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त होने की स्थिति में है। ऐसे में राज्यपाल-सह-कुलाधिपति, बिहार ने सम्यक विचारोपरान्त यह निर्देश देने की कृपा की है कि विश्वविद्यालय में किसी प्रकार के नीतिगत निर्णय/किसी प्रकार की नियुक्ति अथवा स्थानान्तरण इत्यादि की कार्रवाई नहीं की जाय। इस प्रकार किसी भी नई योजना एवं अन्य नए कार्य जिसमें वित्तीय दायित्व का निर्धारण/निर्वहण हो रहा हो, वैसे निर्णय नहीं लिये जाएं। आगे यह भी कहा गया है कि यदि विशेष परिस्थितिवश कार्यहित में किसी प्रकार के नीतिगत/वित्तीय निर्णय लिये जाने की आवश्यकता हो तो कुलाधिपति से पूर्वानुमति प्राप्त करने के पश्चात ही अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है। इस प्रकार के आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया है।
