देवब्रत मंडल

इसी जून महीने की 22 तारीख को ‘मगध लाइव’ ने अपने सामाजिक सरोकार के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए “जिले का एक गांव ऐसा, जहां स्कूल नहीं, पानी की टंकी टावर पर लगाने के बजाय यात्री शेड की छत पर रख दिया गया” शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। अब इस खबर का असर देखने को मिल रहा है। अब इस गांव में देर सवेर एक स्कूल होगा और यहां के बच्चे अपने गांव के ही स्कूल में पढ़ेंगे।
सांसद सह केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने लिखा पत्र
गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के प्रतिनिधि नंदलाल मांझी ने केंद्रीय मंत्री श्री मांझी को एक पत्र लिखकर गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत रेंगैनी पंचायत के नौडिहा झुरांग गांव के वार्ड नं 14 में एक प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जरूरत बताया है। साथ ही उन्होंने मंत्री श्री मांझी को बताया है कि यहां की आबादी करीब 11 सौ है। यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए पांच किमी दूर जाना पड़ता है।
मोहड़ा प्रखंड के इस महादलित टोला में भी होगा स्कूल
इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि श्री मांझी ने केंद्रीय मंत्री से मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत के ग्राम मालती महादलित टोला में भी प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की आवश्यकता से अवगत कराया है।
सामाजिक कार्यकर्ता रॉयल सुनील कुमार ने उठाया था मुद्दा
बता दें कि रेंगैनी की ग्रामीण जनता की ओर से यहां के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रॉयल सुनील कुमार ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को पत्र लिखकर नौडीहा झुरांग पंचायत (फतेहपुर) रेंगैनी गांव में स्कूल नहीं रहने से बच्चों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए एक विद्यालय की स्थापना की मांग की थी।
सांसद प्रतिनिधि ने लिया संज्ञान, लिखा पत्र
विद्यालय नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी के अलावा अन्य कुछ और मुद्दे को लेकर magadh live ने प्रमुखता से रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इसके बाद 25 जून को सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री मांझी के प्रतिनिधि नंदलाल मांझी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सांसद सह मंत्री को पत्र लिखा है।
ग्रामीणों ने magadhlive के प्रति जताया आभार
यहां के ग्रामीणों की आवाज बने रॉयल सुनील कुमार ने कहा कि magadhlive ने गांव की समस्याओं को प्रमुखता से आमलोगों के बीच रखने का काम किया है। उसी का प्रतिफल है कि अब लगने लगा है कि देर सवेर इस गांव में भी एक स्कूल होगा। गांव के बच्चों को जंगल झाड़ के रास्ते पाँच किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा। श्री कुमार ने इसके लिए श्री मांझी और magadhlive news की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।