देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना की पुलिस की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक कार्रवाई करते हुए शराब के तस्कर को दबोच लिया है। इस कार्रवाई में 27.750 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आकाश कुमार है। जो नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के सरिया गांव का रहने वाला है। जो शराब तस्करी का काम करता है। उन्होंने जब्त शराब की मात्रा 27.750 लीटर है। जिसकी कीमत लगभग ₹ 34,840 है। आकाश कुमार ने बताया कि वह बंगाल से गाड़ी संख्या 12381 (पूर्वा एक्सप्रेस) से शराब लेकर आया था और गया से गया-क्यूल पैसेंजर से नवादा ले जाकर बेचने वाला था। उन्होंने बताया कि टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया पुलिस आगे की जांच कर रही है और शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
श्री यादव ने कहा कि ऑपरेशन सतर्क का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में अपराध और अवैध गतिविधियों को रोकना है।
आरपीएफ और जीआरपी की टीम इस ऑपरेशन के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है।