देवब्रत मंडल
उत्तर प्रदेश का रहनेवाला 11वीं कक्षा का छात्र अपने माता पिता से नाराज होकर घर से भाग गया। गुस्से में कोलकाता जाने के लिए बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस में बैठ गया। इसकी सूचना जब गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को गया जंक्शन पर ट्रेन से सुरक्षित उतरवा कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।
पोस्ट निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नाबालिक लडका ट्रेन नम्बर 22308 बिकानेर-हावडा एक्सप्रेस के जनरल कोच में घर के परिजन से नाराज होकर भाग रहा है। जिसे रेस्क्यु करना है। इसके उपरांत उनके निर्देशन मे सउनि पवन कुमार साथ में प्रआ. ए.के. ठाकुर ने ट्रेन के गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-02 पर आने पर जनरल कोच में खोजबीन किया गया तो घर से भागा हुआ नाबालिक लडका दिखाई दिया। जिसे ट्रेन से नीचे उतारा गया।

श्री यादव ने बताया कि पूछताछ करने पर अपना नाम, पिता का नाम थाना-पनकी, कानपुर, जिला-कानपुर, उत्तर प्रदेश मोबाइल और आधार नम्बर बताया। आगे बताया कि वह कक्षा 11वीं का छात्र है। आगे बताया कि मेरे पापा, मॉ और मामा तीनो मिलकर मुझे टार्चर कर रहे थे। इसलिए नाराज होकर अपने दोस्त के घर कोलकाता जा रहा था। जिसे सही-सही हालत में सकुशल रेस्क्यु किया गया ताकि मानव तस्करी या किसी अन्होनी का शिकार न हो जाए। बच्चे को सकुशल चाईल्ड हेल्प लाईन रेलवे गया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।