चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, पंतनगर मोहल्ले में किराएदार के घर से 4.50 लाख के गहने समेत 25 हजार लेकर हुए फरार

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

गया जी:शहर के पंतनगर मोहल्ले में चोरों ने एक सूने घर से 4.50 लाख रुपए के गहने एवं करीब 25 हजार रुपये नकद राशि चोरी कर ली। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि घर से लाखों के जेवरात और कैश चोरी हो गई। मामला बुधवार को सामने आया है। चोरों ने खाली घर को अपना निशाना बनाया और किराएदार के फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय पीड़ित अपने ससुराल पत्नी के प्रसव में नालंदा जिले के बिहारशरीफ को गये हुए थे। घटना की जानकारी 16 जुलाई बुधवार को दोपहर में पड़ोस में रहने वाले ने उन्हें फोन से दी। जिसके बाद किराएदार गया जी पहुंचे। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर रोड नंबर 2 की रहने वाली पिंकी शर्मा के घर में हुई है। चोरों ने घर में रहे एक एक चीजों को उलट पुलट कर गहने और नकद राशि चोरी कर ली। चोरों ने राघोपुर के रहने वाले किराएदार आरुष कुमार सिंह के फ्लैट से करीब 4.50 लाख रुपये के सोने चांदी के गहने सहित 25 हजार रुपये की चोरी कर आराम से चलते बने। इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो वे स्वयं दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचा। मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया मामले में लिखित शिकायत मिली है। घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों ने घर के दरवाजे पर लगा ताला को काटकर घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस गिरोह का पता लगा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *