देवब्रत मंडल

गया के प्रभावती अस्पताल में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सतेन्द्र चौधरी पर एक महिला स्टाफ ने अश्लील और गंदी बात करने, धमकी देने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डॉ. सतेन्द्र चौधरी भूमिगत हो गए हैं और न तो अपने आवास पर हैं और न ही अस्पताल जा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि डॉ. चौधरी उन्हें मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे और उन्हें अपने चेंबर में बुलाकर अश्लील बातें करते थे। महिला स्टाफ द्वारा अधीक्षक पर लगाए गए आरोप को लेकर श्री चौधरी के सरकारी सिम नंबर पर कॉल कर उनका पक्ष लेने के लिए हमारे संवाददाता ने कोशिश की परंतु उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। इधर इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों का माहौल सुरक्षित और सम्मानजनक हो सके।