
बेलागंज।। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक बेलागंज शाखा में महिला को झांसा देकर20हजार रुपए उड़ानें वाले एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया अकल विगहा के अनीता देवी पति श्रीदेव यादव नामक महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है कि पंजाब नेशनल बैंक के स्थानीय शाखा में20जुलाई को पैसे निकालने गई थी। जहां एक लड़के ने मेरे पासबुक देखने के नाम पर मुझे झांसा देकर20हजार रुपए उड़ा लिए। घर आने पर जब पासबुक में रखे पैसे निकालने गई तो उसमें पांच सौ के एक नोट के नीचे कागज़ का बंडल है और रुपए गायब हैं। दूसरे दिन जब मैं बैंक गई तो वह लड़का दिखाई दिया।इसकी सूचना मैं थाना पुलिस को दी। पुलिस पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंच कर लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के योगेन्द्र राय का पुत्र अमरेन्द्र कुमार बताया जाता है।