ट्रेन से गया जी आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्थान बना परेशानी का सबब, पवित्रता पर आ रही आंच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1293154444 1748863802897409510387931508701 ट्रेन से गया जी आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्थान बना परेशानी का सबब, पवित्रता पर आ रही आंच
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश का अस्थायी मार्ग

गया जी जंक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाया जा रहा है लेकिन यहां आ रहे और यहां जाने वाले यात्रियों के लिए एक समस्या परेशानी का सबब बना हुआ है। गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आने जाने के लिए एक अस्थायी प्रवेश द्वार बनाया गया है। इसी प्रवेश द्वार के पास एक नाला है। जो कवर किया हुआ है लेकिन इसके नीचे से नाला का पानी बहने के लिए एक जगह पर छिद्र कर दिया गया है। जिससे न केवल नाला का गंदा पानी बहकर बाहर आ रहा है, बल्कि गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बनाए गए शौचालय का प्रयोग करने वाले यात्रियों के मूत्र भी बह रहा है।

image editor output image 934770187 1748865470070276231093130524662 ट्रेन से गया जी आने जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्थान बना परेशानी का सबब, पवित्रता पर आ रही आंच

यात्री इस स्थान से होकर आना जाना कर रहे हैं। सोमवार को  एक यात्री राकेश कुमार का कहना था कि इस जगह से इतनी बदबू आती है कि नाक पर हाथ रखने पर भी दुर्गंध आती है। एक महिला यात्री रेशमी का कहना था कि गंदे पानी के बीच से होकर आना जाना करना पड़ता है। यात्री रमेश कुमार ने कहा कि इस जगह पर से प्रतिदिन हजारों यात्री आना जाना कर रहे हैं। जो परेशानी का सबब बन गया है। कोई और मार्ग भी नहीं कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आना जाना कर सकें। हालांकि वैकल्पिक मार्ग के तहत भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय के सामने से यात्रियों का आना जाना होता है लेकिन अधिसंख्य यात्री इसी गंदे पानी और दुर्गंध के बीच आना जाना कर रहे हैं। जिससे गया जी आने वाले तीर्थयात्रियों की पवित्रता पर आंच आ रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *