
टिकारी संवाददाता: टिकारी शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार की शाम नगर प्रशासन द्वारा माइकिंग कर लोगों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई है। निर्देश का पालन नही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से शहर के दुर्गास्थान से लेकर बेल्हड़िया मोड़ तक मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों से अपना अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। प्रशासन के इस घोषणा के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।