
दिनांक 21.05.2023 से 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल एवं 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल का किउल और गया स्टेशनों के मध्य समय सारणी में संशोधन किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 21.05.2023 से किउल और गया के मध्य गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल एवं 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल के समय सारणी में संशोधन किया जा रहा है ।
अब गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल किउल जं. से 18.40 बजे के बजाए 18.05 बजे खुलकर 00.10 बजे के बजाए 23.40 बजे ही गया पहंुचेगी । इसी तरह 03393 किउल गया पैसेंजर स्पेशल किउल से 18.00 बजे के बजाए 20.15 बजे खुलकर 23.40 बजे के बजाए 00.40 बजे गया पहुंचेगी । इन दोनों स्पेशल का संशोधित समय सारणी निम्नानुसार है –
1.गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर स्पेशल – यह पैसेंजर स्पेशल 18.00 बजे किउल पहुंचेगी और वहां से 18.05 बजे खुलकर 18.08 बजे लखीसराय, 18.20 बजे गरसंडा, 18.28 बजे सिरारी, 18.41 बजे एकसारी, 18.48 बजे शेखपुरा, 19.00 बजे कुसुम्हा बिहार हाल्ट, 19.11 बजे काशीचक, 19.21 बजे बाघी घौसपुर, 19.32 बजे वारसलिगंज, 19.45 बजे बाघी बगडीहा, 20.20 बजे नवादा, 20.34बजे चातर, 20.46 तिलैया, 20.59 बजे मंझवे हाल्ट, 21.04 बजे जमुआवां हाल्ट, 21.17 बजे वजीरगंज, 21.41 बजे करजरा, 21.51 बजे पैमार, 22.18 बजे मानपुर जं. रूकते हुए 23.40 बजे गया पहुंचेगी ।

2.गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर स्पेशल – यह पैसेंजर स्पेशल किउल से 18.00 बजे के बजाए 20.15 खुलकर 20.20 बजे लखीसराय, 20.33 बजे गरसंडा, 20.43 बजे सिरारी, 20.52 बजे आदर्श मानपुर, 20.57 बजे एकसारी, 21.04 बजे शेखपुरा, 21.14 बजे कुसुम्हा बिहार हाल्ट, 21.23 बजे काशीचक, 21.32 बजे बाघी घौसपुर, 21.49 बजे वारसलिगंज, 22.00 बजे बाघी बगडीहा, 22.15 बजे नवादा, 22.27 बजे चातर, 22.38 तिलैया, 22.51 बजे मंझवे हाल्ट, 22.56 बजे जमुआवां हाल्ट, 23.06 बजे वजीरगंज, 23.20 बजे करजरा, 23.30 बजे पैमार, 23.40 बजे मानपुर जं. रूकते हुए 00.40 बजे गया पहुंचेगी ।