गया जंक्शन के नए भवन निर्माण कार्य में लगा मजदूर कार्य के दौरान गिरकर हुआ घायल, अस्पताल में हुआ ईलाज

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 424347534 17580324574561894857860758162649 गया जंक्शन के नए भवन निर्माण कार्य में लगा मजदूर कार्य के दौरान गिरकर हुआ घायल, अस्पताल में हुआ ईलाज
निर्माण कार्य में लगे मजदूर

गया जंक्शन के नए लुक में लाने की दिशा में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर कभी गिरकर मौत के मुंह में जा रहे हैं तो कभी करंट लगने से घायल हो रहे हैं। वहीं ताजा मामला ये सामने आया है कि एक मजदूर कार्य के दौरान गिरकर जख्मी हो गया। जिसकी हालात खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना सोमवार को दोपहर बाद 3 बजे के आसपास हुई थी। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कार्य के दौरान लोहा सिंह नामक मजदूर बेल्डिंग के काम में लगा हुआ था। भोजन अवकाश के बाद जब काम करने के लिए ऊपर चढ़ा तो संतुलन खो दिया। जिसके कारण लोहा सिंह गिर गया। जिसके कारण उसके सिर एवं हाथ पैर में चोट आई। जिसे अन्य सहयोगी मजदूरों ने तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए। जहां लोहा सिंह नामक घायल मजदूर का इलाज किया गया। सूत्रों ने बताया कि कार्य करा रही एजेंसी केसीपीएल के लेखा जोखा रखने वाले व्यक्ति द्वारा घायल को कुछ राशि दी गई थी।
इस संबंध में निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे रेलवे के एक अभियंता ने बताया कि घटना हुई है और घायल कर्मचारी ईलाज के बाद अपने घर पर चला गया है। इधर, इस कार्य में लगे कर्मचारियों ने बताया कि लोहा सिंह के सिर में गहरी चोट लगी है। वहीं हाथ पैर में भी चोट लगी थी, जिसे इलाज के लिए मजदूरों द्वारा ले जाया था।
बता दें कि इसके पहले एक दो मजदूरों की मौत कार्य के दौरान हो चुकी है और एक को करंट लगने से उसकी हालत खराब हो गई थी। जबकि यह कार्य केपीसीएल नामक एजेंसी के मातहत पेटी कॉट्रेक्टर के माध्यम से कराई जा रही है। जिससे कई कर्मचारी खुश नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की जिम्मेदारी संबंधित ठीकेदार सही तरीके से निभा रहे हैं। जिससे मजदूरों में रोष है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *